There is a lot of craze for cricket among children and it comes out from time to time. At present, a video of a child is going viral on social media in which a child wearing a diaper is playing the best shot. Viral is seen in a video wearing a diaper baby Danadan shot. The child is also wearing gloves. Fans are describing it as Little Tendulkar by its playing style. This kid wearing a diaper is putting such a shot that many cricket giants are surprised to see this. Even the captain of the Indian cricket team, Virat Kohli has also asked for information about this child
बच्चों में क्रिकेट के प्रति काफी दीवानगी है और ये समय-समय पर सामने आता रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डायपर पहना एक बच्चा बेहतरीन शॉट खेल रहा है। वायरल एक वीडियो में डायपर पहना एक बच्चा दनादन शॉट खेलता दिख रहा है। बच्चे ने ग्लव्स भी पहने हैं।फैंस इसके खेलने की स्टाइल से इसे लिटिल तेंदुलकर बता रहे हैं। डायपर पहने ये बच्चा ऐसे शॉट लगा रहा है कि इसे देख क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हैरान हैं।यहां तक की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बच्चे की जानकारी मांगी है
#ViratKohli #IndianCricket